WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा): रविवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय के थाना रोड में स्थित सिमरिया डायग्नोसिस सेंटर का समाजसेवी सुधीर सिंह ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर डायग्नोसिस सेंटर के संचालक उदय कुमार सिंह ने बताया कि हमारे सेंटर में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा खून, पेशाब, कल्चर, थायराइड आदि सभी हारमोंस एफएन एससी, सहित अन्य जांच उत्कृष्ट लैबतकनीशियन के द्वारा उचित शुल्क में किया जाएगा। वहीं लगभग सभी जांचका रिपोर्ट 2 घंटे के अंदर उपलब्ध करा दिये जाएंगे। मौके पर डॉ. श्याम, आलोक रंजन, संकटेश्वर, विनोद पांडेय सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।








