नैनो तकनीक से बना पीएमजीएसवाई सड़क एक वर्ष में हुआ जर्जर, कालीकरण सड़क मिट्टी में हुआ तबदील, आवागमन हुआ बाधित

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के दिग्ही में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत 1.1 किलोमीटर कालीकरण सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग चतरा के देखरेख में वर्ष 2021/22 में संपन्न कराई गई। सड़क क्रियान्वयन को लेकर विभाग द्वारा संवेदक विजय सिंह जयप्रकाश नगर इटखोरी को अधिकृत किया गया। सड़क की लम्बाई 01.100 किलो मीटर जिसकी प्राकल्लित राशि 35.41 लाख रुपये है। नैनो तकनीकी से सड़क निर्माण कार्य में विभाग द्वारा लोकल मैटीरियल मोरम, डस्ट, चिप्स व सिमेंट के साथ हाडनेश के लिए केमिकल उपयोग किया गया। सड़क का निर्माण र्मिाण में पहले से बिछाए गए ग्रेड वन व टू तथा मोरम को उखाड़ कर हटा दिया गया और कच्ची सड़क में मिट्टी युक्त मोरम, डस्ट व चिप्स और सीमेंट मिक्स कर बिछाकर लगभग 9 महीने तक छोड़ दिया गया। जिसके बाद संवेदक द्वारा सड़क में पीच कार्य जैसे तैसे बरसात के दिनों में कर दी गई। परिणाम स्वरुप पहली बरसात में हीं कालिकरण सड़क जमीनदोज हो गया। सड़क जमीन दोज होने की सूचना ग्रामीणो ने विभाग के कार्यपालक अभियंता व कनिय अभियंता को दी। जिसके बाद तत्कालीन उप विकास आयुक्त सुनिल कुमार सिंह स्थल निरीक्षण कर विभाग के कार्यपालक अभियंता को जल्द सुधार करने का निर्देश दिया था। बावजूद विभाग द्वारा अभी तक संज्ञान नहीं ली गई। जबकि कार्य निष्पादन होने के बाद पांच वर्षों तक सड़क देखरेख की जिम्मेदारी संवेदक को होती है। विभाग मेंटनेश कार्य कराने के लिए सिक्योरिटी मनी रखती है, ताकि संवेदक के निष्क्रीय होने पर उपयोग की जा सके। परंतु विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनिय अभियंता केवल आश्वासन हीं देते आ रहे हैं। लापरवाह विभाग का दंश झेल रहे ग्रामीण महज एक वर्ष में ही किचड युक्त सड़क में आवागमन करने को मजबूर हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *