सीसीएल ने सीएसआर से कस्तूरबा विद्यालय में लगवाए आरओ & सीसीएल कर्मी की विधवा को सौंपी गई सहायता राशि

newsscale
2 Min Read

सीसीएल ने सीएसआर से कस्तूरबा विद्यालय में लगवाए आरओ, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित आम्रपाली-चन्द्रगुप्त परियोजना ने शुक्रवार को सीएसआर के तहत अराध्या महिला समूह के माध्यम से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासिय विद्यालय टंडवा में कार्यक्रम आयोजित किया व दो आरओ लगवाए। इस अवसर पर छात्राओं के बीच पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। साथ हीं विद्यालय में दो आएओ वाटर प्यूरीफायर सह वाटर कूलर सिस्टम लगाकर उसका उद्घाटन किया गया। बताया गया कि प्रत्येक आरओ प्यूरिफायर की क्षमता 120 लिटर प्रति घंटा है जो तीन साल वारंटी के साथ है। जानकारी देते हुए सीएसआर अधिकारी मोहसिन रजा ने बताया कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के प्रति महिला मंडल की अध्यक्षा विमला प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही है। मौके पर प्रियंका सिंह, शारदा प्रसाद व समिति के अन्य सदस्य शामिल थे।
नोट फोटोः- कस्तूरबा विद्यालय के कार्यक्रम में अतिथि

सीसीएल कर्मी की विधवा को सौंपी गई सहायता राशि

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थ्थानना क्षेत्र के मगध-संघमित्रा कोल परियोजना में पदस्थापित गोरेलाल सिंह के आकस्मिक मृत्यु पर भारतीय कोयला खान अधिकारी संघ (सीएमओएआई) ने शुक्रवार को गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक की पत्नी सुमन सिंह से मिलकर आर्थिक सहयोग किया। दिवंगत कर्मी की पत्नी को संघ ने 1.52 लाख रुपये का चेक दिया। इसके साथ हीं, सरकार की ओर से निर्धारित अनुकम्पा के आधार पर प्रदत सुविधाओं व प्रक्रियाधीन अद्यतन मामले की जानकारी उन्हें दी गई। मौके पर सीएमओएआई अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, अमला अधिकारी संजय कुमार चौबे, नोडल अधिकारी राजेश प्रियदर्शी, उप प्रबन्धक अभिषेक आनंद, मनीष सिन्हा आदि मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *