सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान को ग्रामीणों ने किया सम्मानित

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के मुर्बे ग्राम निवासी राम अवतार सिंह के पुत्र राजदीप सिंह के बीएसएफ में अपना सेवाकाल पूरा कर सेवा निवृत्त होने के उपरांत अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने पर ग्रामीणों एवं परिजनों में खुशी की लहर व्याप्त थी। इस दौरान ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ देश के जवान ए़वं गांव के बेटे का भव्य स्वागत किया। परिजनों एवं ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर सम्मानित कर ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया। वहीं इस अवसर पर ग्रामीणों ने समारोह का आयोजन किया, जिसमें गांव के युवा, बुजुर्ग, महिला, बच्चे, युवतियों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने कहा कि जब गांव का बेटा पहली बार 1989 मे देश सेवा के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में गया तब हम सभी का सीना गर्व से ऊंचा हुआ था। और आज फिर जब वह अपना कर्तव्य और कार्यकाल पूरी बहादुरी और निष्ठा से पूरा कर जब घर लौटा तो एक बार फिर हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। हम सभी आने वाले पीढ़ी को देश सेवा में जाने को प्रेरित करते रहते हैं। राजदीप सिंह से प्रेरित होकर कई युवक फौज में गए हैं और देश सेवा कर रहे हैं। जब भी देश को जरूरत पड़ेगी हमारा क्षेत्र अपनी वीर पुत्रों को देश सेवा में भेजने को हमेशा तत्पर रहेंगा। मौके पर श्री सिंह भावुक हाो इस प्रेम और सम्मान के लिए ग्रामीणों एवं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरा जीवन देश सेवा को ही समर्पित है। मौके पर पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, दयानिधि, आलोक रंजन, कृष्ण चंद्र सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *