
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना में कोल परिवहन में 5 प्रतिशत अतिरिक्त भाड़ा वृद्धि व नगद भाड़ा के भुगतान को लेकर विस्थापित-प्रभावित ट्रक वाहन मालिक संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान एक नंबर बैरियर से कोल परिवहन करने वाले लगभग 350 ट्रकों को वाहन मालिक परियोजना क्षेत्र से बाहर ले गए जिससे गेट के समीप पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों के हड़ताल में रोड सेल का लगभग 30 हजार टन कोयले का डिस्पैच नहीं हो सका है। संघ के संयोजक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि निर्णायक वार्ता होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आगे उन्होंने बताया कि कई छिटपुट ट्रांसपोर्टर वार्ता करने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। दूसरी ओर अधिकांशतः राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों ने भी आंदोलन को अपना समर्थन देकर संघ का मनोबल बढाया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में आंदोलन और भी तीव्र तथा धारदार रुप ले सकता है।