
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। एनटीपीसी पावर लिमिटेड के अधीनस्थ सहायक कंपनी एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) ने सफलता हासिल करते हुए कोयला मंत्रालय से कोल ब्लॉक नीलामी में धनबाद जिले के उत्तरी धादू (पूर्व) कोयला ब्लॉक के लिए बोली जीत ली है। जानकारी देते हुए टंडवा एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कठोर प्रयासों के कारण एनएमएल ने उक्त कोयला ब्लॉक से परियोजना को विकसित करने और उत्खनन करने का अधिकार अपना सुरक्षित कर लिया है। जिसमें 439 मिलियन टन का भंडार वाले परियोजना का अधिकतम क्षमता 4 मिलियन टन प्रति वर्ष है। यह एनएमएल की पहली व्यावसायिक कोयला खदान होगी। जिससे भारत में ऊर्जा सुरक्षा के जरूरतों को काफी हद तक पूरा कर सकेगा। वहीं जिम्मेदार कॉर्पाेरेट ईकाई के रूप में एनएमएल यह सुनिश्चित करेगा कि सभी खनन गतिविधियां उच्चतम सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए संचालित किए जाए। इस उपलब्धि पर एनटीपीसी नार्थ करनपुरा टंडवा ईकाई प्रबंधन में हर्ष का माहौल है।