कोडरमा, चतरा, गिरिडीह और हजारीबाग से हजारों की संख्या में जूटेगें लोग लोग
न्यूज स्केल संवाददाता
कोडरमा। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित गुरुवार को कोडरमा ब्लॉक मैदान झुमरी तिलैया में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से युवा नेता श्री राज ने अपने दमखम और पूरी टीम के साथ क्षेत्र में लगातार लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोडरमा के ब्लॉक मैदान में गुरुवार को 3 अगस्त को एक महा जुटान हो रहा है इस महा जुटान का नाम बदलाव संकल्प महासभा है। जो झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नीति नियोजन नीति खनन नीति निजी कंपनियों में स्थानीयता को नौकरी में 90% आरक्षण एवं स्थानीय लोगों के मसले पर अपनी आवाज को बुलंद करना है जिसमें कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के हजारों युवा साथी और जनता शामिल होंगे बदलाव संकल्प महासभा में स्थानीय मुद्दों और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं जिसमें टाइगर जय राम महतो एवं संजय मेहता मुख्य रूप से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे इसके अलावा झारखंड के अन्य वक्ता भी झारखंडी भावना के तहत अपनी राय जनता के समक्ष रखेंगे बदलाव महासभा को लेकर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र जिले से सैकड़ों लोगों को समिति के अधिकारियों सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूक किया जा चुका है साथी कोडरमा शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के डोमचांच नावाडीह कोडरमा तिलैया जयनगर चंदवारा समेत दर्जनों स्थानों में नौजवानों एवं लोगों से संवाद स्थापित कर महासभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील किया गया है महासभा को लेकर श्री राज ने कोडरमा के कई स्थानों पर जाकर लोगों को महासभा का मुख्य उद्देश्य बताया और उन्होंने झारखंड की माटी और अपने हक अधिकार के लिए बदलाव संकल्प महासभा में शामिल होने का आह्वान लोगों से किया। प्रवक्ता के रूप में जैसेमोतीलाल महतो, देवेद्रनाथ महतो, मनोज यादव, पूजा महतो, बेबी महतो एवं झारखण्डी कलाकारगण शामिल होंगे।