
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले में इन दिनों आई फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है। यह बीमारी घर- घर तक पहुंच चुका है। इसका अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि उपचार के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीजों में 100 में 25 मरीज आई फ्लू से प्रभावित पाए जाते हैं। इस बीमारी से प्रभावित लोगों की आंखें लाल होने के साथ उसमें चुभन और आंख से पानी आने की समस्या अधिक देखी जाती है। जिसका सदर अस्पताल में सफल उपचार किए जाने के साथ इससे बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे बचने के लिए उन्होंने लोगों को साफ सफाई पर अत्यधिक ध्यान देने अगर कोई व्यक्ति आई फ्लू से ग्रसित है तो उससे दूरी बनाकर रखने और हो सके तो चश्मे का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं। साफ और स्वच्छ कपड़ा पहनने और आई ड्रॉप के साथ मेडिसिन लेने की सलाह भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह बीमारी मौसमी है जो एक सप्ताह के अंदर खुद ब खुद ठीक हो जाता है।