वर्षों बाद भी सरजामातु के ग्रामीण आधुनिक युग में भी ढिबरी युग में रहने को विवश, आक्रोश

0
195

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। विभागीय उदासीनता के कारण कुन्दा प्रखंड क्षेत्र के सरजामातु गांव में पिछले कई वर्षाे से बिजली की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफर लगने के बाद से खराब पड़ा है। जबकि उक्त गांव में लगभग 100 से अधिक परिवार निवाश करते हैं।ग्रामीण कई बार विभाग से ट्रांसफर लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक विभाग द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया। गांव में बिजली ना होने के कारण इस आधुनिक युग में भी लोग ढिबरी युग में जीने को विवश हैं। जिसके कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण अवधेश कुमार, चंदन यादव, सुरेश कुमार, सूरज यादव, संजय यादव, सिंटू भारती, सतीश कुमार आदि ने बताया की विभाग को कई बार बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर निवेदन किया गया, फिर भी विभाग बेखबर बना हुआ है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त गांव में बिजली बहाल करने का निवेदन किया है।