
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में दलपति से पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक सोमवार को हुई। जिसमें मुख्य रूप से दलपति से पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति हेतु तीन अभ्यर्थियों का आवेदन प्रस्तुत किया गया। उपायुक्त ने तीनों आवेदकों के आवेदन के जरूरी दस्तावेज की जांच की। अद्धतन आवासीय प्रमाण पत्र, वैवाहिक स्थिति का शपथ पत्र, आचरण प्रमाण पत्र समेत अन्य दस्तावेज का अवलोकन कर समिति द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। साथ ही अग्रत्तर कार्रवाई हेतु विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।