न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अबु इमरान द्वारा स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक किया गया। बैठक में जिला स्तरीय सभी कार्यालय प्रधान उपस्थित हुए। बैठक में स्वतंत्रता दिवस 2023 की तैयारियों के संबंध में रूपरेखा तैयार की गई। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में आयोजित होगा। जिसमें झंडोतोलन-राष्ट्रगान, परेड समेत अन्य कार्यक्रम किया जाएंगे। बैठक में उपायुक्त ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग रोगन, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, लोगों के बैठने की व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता, स्वतंत्रता सेनानियों को आमंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, परेड समेत अन्य के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया। वहीं उपायुक्त ने फांसी तालाब एवं रेड क्रॉस में झंडोत्तोलन की तैयारियां करने, कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को ससमय कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहने, कोविड के अनुरूप सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने समेत अन्य को लेकर भी निर्देशित किया। समाहरणालय परिसर में 8 बजे, शहीद स्मारक फांसी तालाव में 8ः15 बजे, पोस्ट ऑफिस चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण 8ः25 बजे, रेड क्रॉस चतरा में 8ः30 बजे, मुख्य समारोह स्थल जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 9 बजकर 5 मिनट पर झंडोत्तोलन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, एसडीपीओ अविनाश कुमार एवं अन्य संबंधित मौजूद थे।