भारत माला प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे जमीन अधिग्रहण को लेकर रैयतों ने की बैठक

0
123

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा): रविवार को हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा पंचायत अंतर्गत पचमो गांव में रैयतों ने भारत माला प्रोजेक्ट में किये जा रहे जमीन अधिग्रहण को लेकर एक बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता जय किशोर महतो ने किया। बैठक में उपस्थित रैयतों ने विभिन मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बनाए जाने वाले भारत माला प्रोजेक्ट के तहत ग्रीन एक्सप्रेसवे में जिन-जिन लोगों के जमीन जा रहा हैं उन सभी लोगों को उचित मुआवजा मिलनी चाहिए, चाहे वो रैयती जमीन हो या गैरमजरूआ। बहुत लोग ऐसे भी हैं जो जमीन विहीन हैं और वो वन क्षेत्र में अपना घर बना कर रह रहे हैं वैसे लोगों को भी या तो मुआवजा मिलनी चाहिए या फिर वैसे लोगों को कहीं पुनर्वास के लिए जमीन मिलनी चाहिए। उपस्थित लोगों ने सरकार को कोसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में अधिकारियों का मनोबल बढ़ गया है जो भी अधिकारी जमीन अधिग्रहण हेतु आते हैं वो पुलिस-प्रशासन का भय दिखा कर जमीन अधिग्रहण का काम कर रहे हैं और जब ग्रामीण इसका विरोध करते हैं तो अधिकारियों द्वारा कहा जाता है कि आगे आने वाले लोगों को फंसा दिया जाएगा। रैयतों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट में जिन लोगों की जमीन जा रही है उसे उचित मुआवजा मिलनी चाहिए। मुआवजा नही मिलने पर हमलोग उग्र आंदोलन भी करने को तैयार हैं। बैठक में करनी, पचमो, कोइरिया, दुन्दु, स्टालिन नगर के सैकड़ों रैयत उपस्थित थे।