न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वधान में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मासिक लोक अदालत का आयोजन जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया। मासिक लोक अदालत का संचालन सचिव प्रज्ञा बाजपाई के द्वारा किया गया। जिसमें कुल 35 वादों का निष्पादन किया गया एवं 9,24,745 (नौ लाख चौबीस हजार साथ सौ पैंतालीस) रुपए का सरकारी राजस्व प्राप्त हुआ। लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए 3 बेंचों का गठन किया गया था। पहले बेंच में राकेश चंद्रा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय, सदस्य अक्षय कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार सिन्हा अधिवक्ता, दूसरे बेंच में कमल रंजन अवर न्यायाधीश तृतीय सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, सदस्य आशुतोष कुमार एवं शिशिर कुमार पैनल अधिवक्ता व तीसरे बेंच में अदनान अकीब अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह मुंशीफ, सदस्य राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं प्रवीण रंजन पैनल अधिवक्ता शामिल थे। प्रथम बेंच से 5,50,000 (पांच लाख पचास हजार) का चेक मोटर दुर्घटना वाद के पीड़िता को दिया गया।