न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा): झारखंड राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य डॉ. आभा वीरेन्द्र अकिंचन ने शुक्रवार को जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत माता भद्रकाली मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। डॉ. अकिंचन सर्वप्रथम मां भद्रकाली की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की। पूजा के दौरान पुजारियों ने बाल संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. अकिचंन को आशीर्वाद स्वरुप माता की चुनरी भेंट की। इसके बाद हनुमान मंदिर, राम जानकी मंदिर, कोटेश्वर नाथ में पूजा अर्चना के पश्चात सहस्त्र शिवलिंग पर जलाभिषेक की। इस दौरान उन्होंने म्यूजियम का भ्रमण का पुरातात्विक अवशेषों व मूर्तियों का अवलोकन किया। ज्ञात हो कि डॉ. अकिंचन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गिद्धौर की 12वीं की छात्र के मौत मामले की जांच करने 26 जुलाई को पहुंची थी। इस क्रम में एसआई गौतम दास समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।