
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पितीज कलाली चौक के समीप एक नाबालिग किशोर को चोरी का इल्जाम लगाकर कुछ लोगों द्वारा मारकर अधमरा कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिग रिम्मस रांची में भर्ती है व स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं थाना में पीडित परिजनों द्वारा आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 23 जुलाई के दोपहर 4 बजे 16 वर्षीय नाबालिग किशोर को पकड़ कर एसडीवी पब्लिक स्कूल के सामने लेजाकर मारपीट किया गया, जब लोगों की भीड़ वहां पहुंचने लगी तो सभी अधमरा कर छोड़ कर भाग गए। ग्रामीणों द्वारा जब सूचना मिली तो परिजन किशोर को बेहोशी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार कर हजारीबाग भेज दिया गया, उसके बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए हजारीबाग से भी रिम्मस रेफर कर दिया गया। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सरोज दांगी पिता रामजीत दांगी, सरजू दांगी श्यामसुंदर दांगी पिता भुनेश्वर दांगी, उमेश दांगी पिता प्रयाग दांगी, नरेश दांगी उर्फ मल्लू दांगी पिता स्वर्गीय प्रयाग दांगी सभी पितीज गांव ने सुनियोजित तरीके से चोरी का अरोप लगाकर किशोर की बेरहमी से पीटाई की है और अधमारा छोड़कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकी इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।