न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/गिद्धौर/टंडवा/इटखोरीः मुहर्रम को लेकर सोमवार को जिले के इटखोरी, टंडवा, गिद्धौर व पत्थलगड़ा आदि थानों में शांति समिति की बैठक हुई। गिद्धौर थानो में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ संजीत कुमार सिंह व संचालन थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव ने किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि मुहर्रम त्योहार को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। कुछ बाहर के लोग जुलूस या भीड़ में शामिल होकर मौहोल खराब करते हैं, इससे बचने और सतर्क रहने की जरूरत है। थाना प्रभारी ने आपसी सद्भाव के साथ मुहर्रम का त्योहार संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। बैठक में प्रमुख अनिता यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, मनोज कुमार कुशवाहा, प्यारी देवी, मुखिया निर्मला देवी, बालेश्वर यादव, महादेव दांगी, लखन दांगी, मुकेश कुमार साव, मोहम्मद सकुर अंसारी, मो. इदरीश समेत दोनो समुदाय के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। टंडवा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रंथु महतो व संचालन थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने किया। बीडीओ श्री महतो ने सोशल मीडिया पर भडकाऊ व अफवाहों का प्रचार-प्रसार नहीं करने, उपद्रवियों के किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना अविलंब थाना में देने की बात कही गई। इटखोरी थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अन्वेशा ओना व संचालन थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने किया। इस दौरान सभी ने प्रखंड वासियों से आग्रह किया कि जो माहौल अभी इटखोरी में बना हुवा है उसे आपस में सुधार कर भाईचारे के साथ सभी समुदाय के लोग पर्व मनाएं। सोसल मीडिया के अफवाह से बच्चे और अगर कोई किसी तरह के हुड़दंग किया जाता है तो तत्काल सूचना दें त्वरीत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीओ रामविनय शर्मा, भाजपा के वरिष्ट नेता रामकुमार सिंह, देवकुमार सिंह, निरंजन सिंह, मृत्युजंय सिंह, प्रवीन सिंह, मो. गुलफान, इसाक अंसारी, मो. जुनेद, मो. कमरूदीन अंसारी, सतीश सिंह, रामाशंकर पासवान, जुगेश्व्रर दांगी आदि उपस्थित थे।