
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): नशे में धुत्त एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की हत्या टांगी से वार कर गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेयटांड के बिचली नदी समीप रोगो टांड में कर दी। मृतका की पहचान गांव के हीं रीना देवी 45 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने मृतका का शव उसके घर से बरामद करने के साथ आरोपी पति राजदेव उर्फ राजो भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त टांगी, खून से सने कुछ कपड़े व घटनास्थल से मिट्टी में लगा खून पुलिस ने बरामद करने के साथ आरोपी को हिरासत में लेकर मामले से जुड़े बिंदुओं पर पूछ-ताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, तो थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव व एसआई विजय कुमार गुप्ता दलबल के साथ पाण्डेटांड़ पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान आरोपी पति पहले पुलिस को इधर उधर की बातों में भटकाता रहा। लेकिन कड़ाई से पूछ-ताछ के बाद उसके निशानदेही पर घर में छिपा कर रखे हत्या में प्रयुक्त टांगी व खून से रंगे कपड़ा को बरामद किया। पुलिसने शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।