खेलने के दौरान गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा,आठ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में निकाला गया सुरक्षीत, एतिहातन अस्पाल में भर्ती

0
553

आठ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में निकाला गया सुरक्षीत, एतिहातन अस्पाल में भर्ती

न्यूज स्केल डेस्क
नालंदा/बिहारः नालंदा जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव स्थित छोटकी अहरा खंधा में खेलने के दौरान करीब 4 साल का बच्चा करीब 150 फीट खुले गहरे बोरवेल में गिर गया। गहरे बोरवेल में गिरे मासूम को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर उसे सकुशल आठ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन से निकाला गया बाहर। बच्चा डोमन मांझी का पुत्र शिवम कुमार बताया जा रहा है। बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी साथ खेल रहे बच्चे ने माता पिता को दी। उसके बाद ग्रामीणों की हुजूम मौके पर पहुंच गयी। नगर पंचायत नालंदा के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नलिन मौर्य द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया। बताया जा रहा है कि बोरवेल यहां के किसान के द्वारा बोरिंग के लिए बनाया गया था। लेकिन यहां बोरिंग नहीं लग पाया तो वो दूसरे जगह बोरिंग लगाने में जुट गए, ताकि इस बोरबेल को बंद नही किया जाए। इसी बीच यह बड़ा हादसा हो गया। बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाने और निकालने के लिए जेसीबी मशीन को बुला गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी को भी घटना की जानकारी दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पदाधिकारी, जिला चिकित्सा पदाधिकारी, स्थानीय सांसद भी पहुँच कर राहत बचाव करने में जुटे हैं। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम ने आठ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में बच्चे को सुरक्षीत निनकालने में हुई सफल। एतिहातन अस्पाल में बच्चे को कराया गया भर्ती। चार जेएसबी के सहारे बोरवेल के आस पास मिट्टी की खुदाई की गई।