न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा): सिमरीया विधानसभा में एकलौता मदरसा चिसतिया महेशा में सरकार द्वारा बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन का आवंटन तीन वर्षों से बंद है। जबकि मदरसा चिसतिया प्रबंधन समिति में अध्यक्ष सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, सचिव मोहम्मद इशाक अली, पदेन सदस्य जिला शिक्षा पदाधिकारी चतरा, पदेन सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी चतरा एवं प्रधानाध्यापक केबी हाई स्कूल इटखोरी शामिल हैं। ज्ञात हो मदरसा की स्थापना वर्ष 15 नवंबर 1972 को किया गया, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 7244 एवं मदरसा नंबर 720 है। बावजूद मदरसा में मध्याह्न भोजन का आवंटन उपलब्ध नहीं हो रहा है। जबकी आवंटन बंद होने की स्पष्ट जानकारी किसी के पास नहीं है। मदरसा में प्रतिनियुक्त प्रधानाध्यापक मोहम्मद हशमुदीन अंसारी ने बताया कि हमारा पदस्थापना सोकी उच्च विद्यालय में था। डिप्टेशन में अगस्त 2022 से यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक पदस्थापित हूं। तब से लेकर अभी तक विभाग के तरफ से मध्याह्न भोजन का आवंटन उपलब्ध नहीं करवाया गया है और ना हीं रसोइया का वेतनमान दी जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार कोविड समय से हीं आवंटन बंद पड़ा हुआ है। जिसकी सुचना संबंधित पदाधिकारी को भी दी गई है। विद्यालय में ऑनलाईन 45 बच्चे नामांकित है और नामांकन जारी है। इन सभी बच्चों का मध्याह्न भोजन की व्यवस्था ग्रामीणो द्वारा एक-एक मुट्ठी चावल दानकर की जा रही है। वहीं सचीव इशाक अली द्वारा मदरसा में बच्चों को भोजन और अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए रसोइया एवं एक निजी शिक्षक को वेतन दी जा रही है। इस पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मंजु कुमारी ने बताया कि उपर से हीं आवंटन बंद कर दी गई है। इसकी जांच आरडीडी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भी की गई है। विधायक से पुछे जाने पर बताया गया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं थी। अब जानकारी हुई है जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात कर जल्द समाधान किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जानकारी अनुसार पूर्व के जांच रिपोर्ट अनुसार विद्यालय में बच्चे नहीं थे जिसके कारण आवंटन बंद कर दी गई थी। जिला शिक्षा अधीक्षक को जांचकर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।