उपायुक्त ने स्टेडियम व मां बागेश्वरी मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
354

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/गिद्धौरः उपायुक्त अबू इमरान बुधवार की देर रात जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा पहुंच चल रहे निर्माण कार्यों व गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के मां बागेश्वरी मंदिर बलबल में चल रहे सुंदरीकरण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के अंदर और जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण किया जाए। गिद्धौर प्रखंड के गर्म जल कुंड स्थल बलबल में चल रहे सुंदरीकरण कार्य का जायजा लेने अचानक पहुंचे उपायुक्त तो संवेदक के साथ प्रखंड कर्मियों में हड़कंप मच गया। उपायुक्त द्वारा बलबल परिसर में किये जा रहे सुंदरीकरण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने निर्धारित समय तक कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। बताया गया कि डीएमएफटी मद से जिला परिषद द्वारा 50 लाख रुपए की लागत से बलबल परिसर की सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य पर स्थानीय ग्रामीणों को भी नजर रखने की अपील उपायुक्त ने की है। ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी संवेदक द्वारा नहीं की जा सके। जायजा लेने के क्रम में बलबल परिसर में बिछाए जा रहे फेवर ब्लॉक में बरती जा रही अनियमितता की शिकायत भी पाया। उपायुक्त ने फेवर ब्लॉक बिछाने में गुणवत्ता का ख्याल रखने के साथ कतार में बिछाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जिला खेल पदाधिकारी सह जिला नजारत उप समाहर्ता तुषार रॉय एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।