दो शिक्षकों के सहारे चल रहा मध्य विद्यालय पैनी कला, 438 बच्चे है विद्यालय में नामांकीत

0
284

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा): जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय पैनी कला दो शिक्षकों के सहारे चल रहा है। मिली जाकारी के अनुसार 438 नामांकीत बच्चों को पढ़ाने के लिए उक्त विद्यालय में मात्र दो शिक्षक कार्यरत हैं। जबकि अभी नामांकन जारी है। वहीं उपस्थिति देखी जाए तो उक्त विद्यालय में लगभग तीन सौ छात्र-छात्राएं प्रतिदिन उपस्थित रहते हैं। अब सोचने वाली बात है कि अलग-अलग कक्षाओं के बच्चे को दो शिक्षक शिक्षा दे पाना असंभव है। इस बाबत प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार ने बताया कि विद्यालय में कम से कम छः शिक्षकों की जरूरत अति आवश्यक है। तभी विद्यालय के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल पाएगी। इस बाबत जिला शिक्षा अधीक्षक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित पत्र देकर शिक्षक की मांग की गई थी पर संबंधित विभाग द्वारा नाही शिक्षकों का पदस्थानप किया गया औश्र ना ही प्रतिनियिुक्ती। वहीं लगभग एक किलोमीटर के दायरे में देखा जाए तो गारा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षक कार्यरत हैं। प्राथमिक विद्यालय गारा में बच्चों की नामांकन इक्कीस है और उपस्थिति देखा जाए तो प्रतिदिन चौदह-पंद्रह बच्चों की है। प्रखंड में ऐसे कितने विद्यालय हैं जिसमे शिक्षकों की कमी है पर शिक्षा के प्रति राज्य सरकार भी विद्यालयों में शिक्षकों की पूर्ति करने में असफल साबित हो रही है।