वाहन मालिक संघ ने कम भाड़े में कोयला उठाव करने से किया इंकार

0
132

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। गुरुवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना से विस्थापित-प्रभावित वाहन मालिक संघ के कोर कमिटी का बैठक संयोजक आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। जहां कोल ट्रांसपोर्टरों द्वारा कम भाड़ा दर में कोयले का उठाव कराने से वाहन मालिकों पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों को लेकर चिंतन करने के पश्चात ढुलाई करने से साफ इंकार कर दिया। जानकारी देते हुए श्री मिश्रा ने बताया कि शीघ्र हीं तमाम वाहन मालिकों से उक्त मुद्दे पर चर्चा करने के पश्चात आंदोलन को लेकर बड़ा रणनीति बनाया जाएगा। वहीं बद्री साहू ने बताया कि भाड़ा तोड़कर लाने वाले ट्रांसपोर्टरों के कोयले का उठाव वाहन मालिक किसी भी हाल में नहीं करेंगे। मौके पर इंद्रदेव साहू, रितेश चौधरी, कर्णवीर सिंह, विनोद मंडल, गजाधर साहू, आदित्य वर्मा, बिजय साहू, संजीव सिंह, बैजू वर्मा समेत अन्य शामिल थे।