कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना…

0
114

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। कावरियों का जत्था हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा से गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। इससे पूर्व कांवरियों का जत्था गांव का भ्रमण किया और स्थानीय दवाइयों में माथा टेका। जत्थे में शामिल लोगों ने बताया कि बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक व दर्शन-पूजन करेंगे। गेरुआ वस्त्र धारण करने के साथ हाथों में कांवर लिए कांवरियों ने गली-मोहल्लों का भ्रमण किया। गाजे-बाजे के साथ सभी मंदिरों के दर्शन-पूजन के बाद जत्थे को युवकों ने नाचते-गाते रवाना किया। जत्थे में गांव के करीब दो सौ महिला-पुरुष शामिल हैं। जत्थे का नेतृत्व सुमन प्रसाद, अतुल कुमार, प्रदीप कुमार, अलोक कुमार, धर्मचंद प्रसाद, राजेश कुमार, दीपक कुमार, कारू मिस्त्री, बीरेंद्र कुमार, लल्लू प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से कर रहे हैं।