रैयत जमीन के बदले जमीन की ग्रामीणों ने की मांग, विरोध में रैयतों ने की विद्यालय परिसर की जुताई 

0
123

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बारिसाखी परिसर की जुताई बुधवार को कुछ रैयतों द्वारा कर दी गई। जुताई करने के पश्चात मामला काफी तूल पकड़ लिया है। बताया जाता है कि प्लस टू उच्च विद्यालय बारिसाखी की जमीन करीब एक दर्जन रैयतों की है। किसी का आठ डिसमिल, तो किसी का 48 डिसमिल तक विद्यालय में जमीन गया हुआ है। रैयत जमीन के बदले जमीन की मांग करते हुवे दिनेश्वर साव, शिव कुमार यादव व राजेंद्र यादव द्वारा विद्यालय परिसर की जुताई कर दी गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार यादव ने बताया कि विद्यालय भूमि को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है। जब से मैं विद्यालय में आया हूं तब से विद्यालय परिसर मैदान था। बताया जाता है कि इस विद्यालय में करीब 900 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। वैसे में विद्यालय के भूमि को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। रैयतों का कहना है कि विद्यालय को 3 से 4 डिसमिल जमीन स्वेच्छा से देंगे। परंतु शेष जमीन हम लोगों को चाहिए।