20 सूत्री की बैठक में कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

0
314

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव व संचलन प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्वेषा ओना ने की। बैठक में मुख्य रूप से कई कल्याणकारी योजनाएं के संचालन पर चर्चा करते प्रखंड में चल रही योजनाओं पर मंथन किया गया। साथ ही योजनाओं में व्याप्त त्रुटियों को दुरुस्त करते हुवे कार्यों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश बीस सूत्री अध्यक्ष द्वारा संबंधितों को दिया गया। वहीं प्रखंड विकास अधिकारी ने कहा कि जितने भी विभाग प्रखंड लेवल के हैं उनकी समीक्षा बीस सूत्री की बैठक में की जाती है, ऐसे दिए गए निर्देशों का संबंधितों द्वारा अनुपालन किया जाय। बैठक में आंगनबाड़ी सेविका को निर्देश दिया गया कि आसपास के बच्चों को केंद्र में नामांकन कर शिक्षा से जोड़े और स्वास्थ्य विभाग में 108 एंबुलेंस की गाड़ी है अगर किसी कारणवश समय से पर ना हो तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का काम है कि मरीज को जल्द से जल्द किसी भी अन्य सुविधा से अस्पताल लाएं, ताकि वह मरीज समय पर इलाज करवा सके। इसके अलावे पुराने इटखोरी अस्पताल परिसर की जमीन को अतिक्रमण करने वाले के ऊपर अग्रिम कार्रवाई करने का भी दिशा निर्देश दिया गया।