वज्रपात के चपेट में आने से अलग-अलग स्थानों पर तीन की मौत…

0
469

न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड/इटखोरी(चतरा): जिले के मयूरहंड व इटखोरी थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात के चपेट में आने से दो महिला व एक युवक की मौत हो गई। मयूरहंड थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशा गांव में एक महिला की मौत वज्रपात के चपेट में आने से बीते देर शाम हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मंजू देवी 45 वर्ष पति राजेंद्र ठाकुर ग्राम महेशा निवासी मवेशी लाने गई थी। तभी अचानक हुए वर्षा से बचने के लिए अंजनवा नाला पुलिया के पास महुवा पेड़ के नीचे बचने के लिए खड़ी थी, की वज्रपात हुआ, जिसके चपेट में आयने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक के आश्रित में मात्र एक बच्ची है। पिछले दो वर्ष पूर्व पुत्र की मौत बीमारी से हो गई थी। घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दे दी गई है। वहीं बुधवार को इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहरजाम गांव निवासी सीताराम रवानी के 24 वर्षीय पुत्र सनी कुमार की मौत वजपात के चपेट में आने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मवेशी चराने के लिए गया हुआ था, इस दौरान तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में युवक आा गया। परिजन आनन-फानन में उसे इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। जबकी इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एरकी बलिया निवासी किशोरी सिंह की पत्नी बेजन्ति देवी 50 वर्ष की भी मौत शाम में वज्रपात के चपेट में आने से हो गई।