न्यूज स्केल संवाददात
चतराः उपायुक्त अबु इमरान ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में पुस्तकालय में मौजूद पाठ्यक्रम सुविधाओं का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि छात्रों को पुस्तकालय में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका खास ख्याल रखा जाए। इसके उपरांत उन्होंने मूलभूत सुविधाओं के साथ पुस्तकालय में अधिष्ठापित यंत्रों का भी जायजा लेकर निर्देश देते हुए कहा कि सोलर पैनल समेत अन्य को जल्द सुचारू अवस्था में लाया जाए। जिससे मौजूदा व्यवस्था में और अधिक सुधार आ सके। निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक समेत पुस्तकालय कर्मी उपस्थित थे।