न्यूज स्केल संवाददात
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से सम्बंधित जिला शिक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय/झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालयों एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बॉस आवासीय विद्यालय में सत्र 2023-24 में नामांकन हेतु जिला चयन समिति समक्ष अनुमोदित नामांकन सूची प्रस्तुत किया गया। उक्त सूची के अवलोकन के उपरांत जिला चयन समिति द्वारा सुझाव दिया गया कि रिक्त सीटों के लिए पुनः विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर हर जरूरतमंद का नामांकन विद्यालय में करना सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त द्वारा गहनता से सभी सुझावों के विश्लेषण के उपरांत उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र के हर समुदाय के प्रतिनिधि, अगुआ एवं अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर विद्यालय के रिक्त सीटों में नामांकन करवाने हेतु प्रेरित कर सभी जरूरतमंद विद्यार्थी को नामांकन का अंतिम मौका दिया जाए। उन्होंने आवासीय विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि वार्डन द्वारा सभी छात्रों की नियमित जांच की जाए तथा छात्रों द्वारा आवासीय विद्यालय के नियमों का पालन करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, संसद प्रतिनिधि एवं सिमरिया विधायक प्रतिनिधि समेत सभी संबंधित उपस्थित थे।