दो ग्राम समूहों के बीच साढ़े तीन लाख रुपये का ऋण, शक्ति आजीविका सखी मंडल को दिया गया मिनी ट्रैक्टर

0
327

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा): जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में शनिवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मोनी कुमारी व संचालन बीपीओ राजेश्वर कुमार ने किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि न्याययिक दंडाधिकारी कमाल रंजन, बीडीओ, प्रमुख मनीषा कुमारी, बीस सूत्री अध्यक्ष विकास यादव, उपाध्यक्ष जितेंद्र दांगी, सांसद प्रतिनिधि अमित तिवारी, विधायक प्रतिनिधि अरविन्द ठाकुर, बीपीओ, मुखिया राधिका देवी पूर्व मुखिया मेघन दांगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। जिसका निरीक्षण न्यायिक दंडाधिकारी व अन्य ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ हर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे, इसकी जवाबदेही सभी विभाग के पदाधिकारियों की है। इस दौरान आजीविका संकुल संगठन के दो ग्राम समूहों के बीच साढ़े तीन लाख रुपये का ऋण, शक्ति आजीविका सखी मण्डल को एक मिनी ट्रैक्टर दिया गया। वहीं जेएसएलपीएस के माध्यम से मशरूम कि खेती का प्रशिक्षण प्रांत करने वाली मुनिता देवी व फास्ट फूड उद्धमि रूपा देवी व मुनिता देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कई लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना व जॉब कार्ड स्वीकृति पत्र दिया गया। मौके पर जेएसएलपीएस के सीसी रवि कुमार, पीआरपी दीपिका होरो, सीआरपी, ममता देवी, कृषि मित्र सुनीता देवी, सीआरपीबीपी निधि कुमारी, जेआरपी रंजू वर्मा व भारी संख्या लाभुक उपस्थित थे।