
न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा): हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गेंजना पंचायत के ढोलिया (सलैया) निवासी रामजी यादव के पाही के नजदीक के कुए से पुलिस ने शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के बच्चे जब खेलते हुए कुएं के पास गये तो बदबू की बात अपने परिजनों को बताया, उसके बाद ग्रामीणों द्वारा कुए में जाकर देखाता तो शव था। जिसकी सूचना तुरंत थाना को दी गई और सूचना पर थाना प्रभारी सनोज चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। मृतक नीले रंग की टीशर्ट पहने है और उसकी कमर में चेक की लूंगी है और चेहरा पानी में रहने से पुरी तरह से सड़ चुका था जिसके कारण उसके उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल था, उसकी उम्र लगभग 25-30 के बींच अंदाजा लगाया गया। वहीं मृतक के हाथ बंधे हुए थे जिससे लगता है हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी श्री चौधरी आम लोगोंु से अपील किया है की शव के पहचान को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी मिलती है तो थाने को देना सुनिश्चित करें। वहीं पुलिस शव के पहचान के साथ विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।