वार्ड सदस्य ने निजी खर्च से गांव में लगाया एलइडी लाईट

0
181

न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड के बेलखोरी पंचायत अंतर्गत शालेय गांव निवासी समाजसेवी सह वार्ड सदस्य कुबेर सिंह द्वारा अपने निजी खर्च से बिजली के खंभों पर रात में रोशनी को लेकर विद्युत एलईडी लाइट लगवाया है। वार्ड सदस्य श्री सिंह ने बताया कि शाम होते हीं गांव में अंधेरा छा जाता था, जिसे देखते हुए अंधेरे को प्रकाश में बदलने के लिए 25 स्थानों पर एलईडी लाईट लगवाया गया है। लाईट लगते ही गांव जगमग हो गया। श्री सिंह का व्यक्तिगत लगाव समाज सेवा के साथ संगीत के क्षेत्र में भी है। श्री सिंह के इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने अभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा भी की है।