पुलिस ने 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव किया बरामद

0
1333

न्यूज स्केल संवाददात
कुंदा(चतरा): पुलिस ने मंगलवार देर शाम कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदा-चतरा मुख्य मार्ग में सिदकी मोड़ के समीप 70 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया है। थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने बताया कि सिद्दकी मोड़ के समीप पेड़ के नीचे वृद्ध का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी गई है। मृत्यु का कारण अंत्य परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है की लू लगने से वृद्ध की मौत हो गई है। फिलहाल विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के साथ मृतक के पहचान कराने का प्रयाश किया जा रहा है।