न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः नशेड़ी पिता द्वारा अपने एकलौते पुत्र की गला घोटकर हत्या कर देने का मामला जिले के वशिष्टनगर (जोरी) थाना क्षेत्र में सामने आया है। हृदय विदारक घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के करैलीबार गांव निवासी विलेश भुइयां के करीब 12 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार ने उससे कुरकुरे खाने के लिए 10 रुपए की मांग की, तो नशे में धुत्त विलेश ने पास में ही पड़ी हुई रस्सी उठाई और बेटे के गले में लपेटकर उसका गला घोंट दिया। बेटा काफी देर तक खुद को इस फंदे से आजाद होने के लिए छटपटाता रहा परंतु जब तक उसकी सांस नहीं रुक गई नशेड़ी पिता ने उसे नहीं छोड़ा। इसके बाद इकलौते बेटे को मारकर वह आराम से घर में बैठा रहा। जब विलेस की बेटी और मृतक पप्पू की बहन ईंट भट्ठा पर काम कर खाना खाने के लिए घर पहुंची तो भाई को मृत देखी रोने बिलखने लगी और हत्यारे पिता पर टूट पड़ी। घर में चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी जुट गए। स्थिति को देखते हुवे लोगों ने वशिष्टनगर थाना प्रभारी को जानकारी दी और जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर हत्यारे पिता को हिरासत में लेते हुवे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
महज 10 रुपये मांगने पर पिता ने 12 वर्षीय पुत्र को उतार दिया मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
For You