जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने उड़ीसा ट्रेन हादसे में घायल पति से पत्नी को मिलवाया

0
589

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः उड़ीसा ट्रेन हादसे में घायल चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत हुमाजांग निवासी को अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश राकेश सिंह के दिशा निर्देशन में सचिव प्रज्ञा बाजपेई के पहल पर पत्नी से मिलाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडीजे के पास 4 जून 2023 देर रात्रि राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा फोन से सूचना मिली की ग्राम हुमाजांग, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा का एक व्यक्ति उड़ीसा रेल हादसा में घायल है और वहां के अस्पताल में इलाजरत है। जिसे उड़ीसा हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर उसके परिवार से मिलाया जय। उसके बाद पीडीजे ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सचिव श्रीमती बाजपेई को सूचित किया और सचिव ने तत्काल 4जून को ही प्रतापुर थाना प्रभारी लव कुमार से संपर्क कर घायल के परिवार से मिलकर उड़ीसा हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कराने को कहा। जिसपर थाना प्रभारी ने उसी रात उसके परिजनों से मिलकर उड़ीसा हेल्पलाइन नंबर से घायल के पत्नी की बात कराई और 5 जून 2023 को उसकी पत्नी अपने पति से मिलकर काफी खुश हुई। महिला ने जिला विधिक सेवा प्राधिकर तथा प्रतापुर थाना प्रभारी का इस पहल के लिए सभी का अभार व्यक्त किया। इस कार्य में प्रतापपुर के पीएलभी गोविन्द ठाकुर ने भी पहल की।