Wednesday, October 30, 2024

यूपीः दिनदहाड़े लखनऊ कोर्ट परिसर में माफिया मुख्तार के करीबी जीवा की हत्या, एक बच्ची व एक जवान घायल

न्यूज स्केल डेस्क
लखनऊ(यूपी)। लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की बुधवार को गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। अचानक हुए इस घटना से पूरे कोर्ट पर‍िसर में हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि हत्‍यारे वकील बनकर आए थे। मारा गया जीवा लंबे समय से लखनऊ जेल में ही सिक्योरिटी बैरक में बंद था और बुधवार को उसे लखनऊ कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। तभी इसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा ने 1995 से संगीन घटनाओं को अंजाम दिया और अंतर राज्य गैंग का लीडर था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती, अपहरण, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। कोलकाता के एक व्यापारी के बेटे का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगने से लेकर पूर्वांचल के विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी और कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी उसका नाम आया था। जीवा माफिया डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी के बेहद करीबी माना जाता था। जीवा पर विधायक कृष्णानंद राय तथा पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का भी आरोप है। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपी मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या के बाद से सह अभियुक्त जीवा की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।

हमलावर को वकीलों ने पकड़ा

बताया जा रहा है कि हमलावर विजय यादव को पकड़ने के बाद वकीलों ने उसकी पिटाई की। फिर हत्या की वजह पूछी तो वह सिर्फ इतना बोला कि जीवा को मारने आया था। उसे मार दिया। पुलिस को अब तक जीवा और हमलावर विजय का सीधा कनेक्शन नहीं मिला है। हत्यारोपी विजय यादव जौनपुर का रहने वाला है। वह वकीलों की तरह ड्रेस और पेन लगाकर आया था। वकीलों ने इसे मौके से पकड़ा।

18 महीने की बच्ची समेत 3 लोग घायल

सूचना पर कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस जीवा और तीन अन्य घायलों को बलरामपुर अस्पताल ले गई। हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि जीवा को जब लाया गया था, तब उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं 18 महीने की बच्ची लक्ष्मी के सीने में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है। उसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। वहीं एक पुलिसकर्मी के पैर में गोली लगी व दूसरा भगदड़ में जख्मी हुआ है। घायल बच्ची लक्ष्मी को मां नीलम कोर्ट लेकर आई थी। नीलम ने बताया, वह बच्ची के साथ ससुर के केस की पैरोकारी के लिए पहुंची थी। बच्ची सो गई थी इसलिए उसे जमीन पर लिटा दिया था। तभी अचानक फायरिंग हुई। मैंने बच्ची को गोद मे उठाया और बाहर की ओर भागी। थोड़ी देर में देखा तो उसके शरीर से खून निकलने का अहसास हुआ। फिर पता चला कि उसे गोली लगी है।

जीवा की पत्नी ने जताई थी हत्या की आशंका

जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने फरवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिख कर पति जीवा की हत्या की आशंका जताई थी। पायल ने कहा था, जीवा लखनऊ जेल में बंद है। उसकी हत्या के लिए लगातार साजिश की जा रही है। जेल के अंदर या कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी हत्या हो सकती है। पत्र में पत्नी ने यह भी लिखा था कि 30 जनवरी 2021 को एक बड़े अधिकारी ने जेल में पहुंचकर पेशी के दौरान हत्या कराने की धमकी दी थी। पायल ने पत्र के जरिए मांग की थी कि उसके पति की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाए।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page