जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मन का मिलन कार्यक्रम को लेकर लोगों को दि गई जानकारी

0
179

14 जून 2023 तक चलेगा कार्यक्रम

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में सचिव प्रज्ञा बाजपेई के निर्देश पर जिला मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में झालसा के तत्वाधान में चल रहे मन का मिलन कार्यक्रम (29 मई 2023 से 14 जून 2023) के सफलता को लेकर पीएलभी के द्वारा चलाया जा रहा है जागरुक्ता अभियान। सचिव श्रीमती बाजपेई के दिशा निर्देशन में पीएलभी सुजीत कुमार पाठक एवं प्रभु कुमार यादव ने मंगलवार को अभियान चलाकर लोगों को झालसा के मन का मिलन कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान पीएलभी द्वारा लोगों को बताया गया कि मन का मिलन कार्यक्रम में आपसी सहमति से सभी प्रकार के सुलहनीय एवं अन्य मामलों का जैसे सड़क दुर्घटना, परिवारिक वाद, चेक बाउंस वाद, ऋण से सम्बन्धित वाद तथा सिविल वाद का निष्पादन निःशुल्क किया जाएगा। लोगों को बताया गया कि मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित न्यायालय में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अलावे राज्य विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन देकर अपने-अपने वादों को सुलह करा अपना कीमती समय व धन के साथ-साथ आपसी मतभेद को भी कम कर सकते हैं।