डीडीसी ने की नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा, संबंधितों को दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
167

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में चतरा नगर परिषद अन्तर्गत क्रियान्वित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा ने बाजारटांड़ में सब्जी मार्केट कॉम्प्लेक्स, हेरुआ डैम के गहरीकरण, नायकी तालाब के जीर्णाेद्धार समेत चल रहे सभी निर्माण कार्यों के अद्यतन स्तिथि की जानकारी दी तथा जिन योजनाओं के कार्यान्वयन में समस्या आ रही है उन समस्याओं से अवगत कराया। उप विकास आयुक्त ने सभी क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा संज्ञान में लाए गए समस्याओं के निराकरण हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसी क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मिशन लाइफ के तहत कुल 06 रिड्यूस, रियूज़, रीसायकल सेंटर खोले गए हैं जहां पुराने कपड़े, पुरानी किताबें, प्लास्टिक की वस्तुएं एवं पुराने जूते-चप्पल लिये जाते हैं, जहां से उन्हें रिड्यूस, रियूज़ या रीसायकल की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावे बैठक में राजस्व, सैरात बंदोबस्ती, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) समेत अन्य योजनाओं के कार्यों की जानकारी लेते हुए उप विकास आयुक्त ने राजस्व संग्रहण नियमित रूप से करने का निर्देश दिया तथा सभी अन्य योजनाओं हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया। उक्त बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे सीटी मैनेजर रंजीत सिंह समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।