
न्यूज स्केल संवाददात
चतराः एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जिले के वशिष्टनगर-जोरी थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए टेम्पू में तहखाना बनाकर ड्राई स्टेट बिहार भेजे जा रहे अवैध नकली शराब की खेप को बरामद करने में सफल रही। डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित वशिष्टनगर थाना की स्पेशल टीम ने कटैया इलाके से मुन्ना साव के दरवाजे पर खड़े टेम्पू के गुप्त तहखाने से 375 एमएस का चालीस बोतल व 180 एमएल का चालीस बोतल अवैध नकली शराब व तस्करी में प्रयुक्त टेम्पू बरामद किया है। आगे बताया कि पुलिस को देख तस्कर मौके से फरार हो गया। तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। टीम में थाना प्रभारी गुलाम सरवर के के साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।