न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के मंझगावां पंचायत मुखिया मंजीत सिंह ने एकतारा फीडर से दो पंचायत मंझगांवा और करमा को बिजली आपूर्ति करने को लेकर चतरा कार्यपालक अभियंता विनय कुमार सिंह से मुलाकात कर लिखित आवेदन दिया।कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने दूरभाष पर कनिय अभियंता तरुण कुमार से जानकारी लिया और जल्द लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। मालुम हो कि करमा व मंझगावा पंचायत में इटखोरी फीडर से बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिसके कारण बिजली कट की समस्याएं निरंतर उत्पन्न होती है।वहीं आठ पंचायतों में एकतारा फीडर से बिजली आपूर्ति की जा रही जहां बीस से बाईस घंटा बिजली आपूर्ति हो रही है। मुखिया श्री सिंह ने परेशानीयों को देखते हुए मंझगावा व करमा पंचायत को भी एकतारा पावर सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति की करने की मांग बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता से की। ताकि प्रखंड क्षेत्र के अन्य पंचायतो की तरह मंझगावा व करमा पंचायत के विभिन्न गांवों में बिजली आपूर्ति हो सके। मुखिया के इस प्रयास की सराहना दोनों पंचायतो के लोगों ने किया।