ग्रामीणों ने की एसपी से सीओ व थाना प्रभारी द्वारा झुठा मुकदमा करने की शिकायत
न्यूज स्केल संवाददात
इटखोरी (चतरा): इटखोरी थाना क्षेत्र के मलकपुर के ग्रामीणों ने जमीन विवाद में झुठा मुकदमा करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर की है। साथ हीं पुलिस व अंचल के एकतरफा कार्रवई के विरोध में गुरुवार को मलकपुर के ग्रामीणों ने इटखोरी अंचल कार्यालय एवं थाना का घेराव कर अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा एवं थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसपी को दिए गए आवेदन में ग्रामीणों का आरोप है कि मलकपुर खाता 30 एवं प्लॉट 831 में भुइयां समाज द्वारा बनाए जा रीहे मकान को रुकवाने हेतू थाने में आवेदन दिया गया था, उसके बाबजूद पुलिस के देखरेख में रूम बना दिया गया और ग्रामीणों के विरुद्ध उलटे चोरी एवं तोड़-फोड़ का झूठा मामला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया। दिए गए आवेदन में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं घेराव की सूचना पर डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत करवाया एवं आश्वासन दिया की जो भी समस्या है जांच की जाएगी एवं जिन लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज हुआ है जांच कि जाएगी। इसमें निर्दाेश फसेंगे नहीं और दोषि प्रशासन से बचेगा नहीं। वहीं अंचलाधिकारी राम विनय शर्मा ने बताया कि फिर से जमीन पर नापी होगी और दोनों पक्षों से जमीन बंदोबस्ती के कागजात की मांगी जाएगी, जिसके पास कागज होगा जमीन उसी का होगा और जो जमीन बचेगी उसमे सरकारी योजना का कार्य होगा।