बगैर सूचना दिए बैठक कराने पहुंचे राजस्वकर्मी बैरंग लौटे

0
201

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। मंगलवार को टंडवा अंचल कार्यालय की ओर से सामुदायिक भवन किसुनपुर में वनाधिकार समिति, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की आयोजित बैठक की विभागीय सूचना ग्रामीणों को नहीं होने के कारण राजस्व कर्मियों को बैरंग लौटना पड़ा। वहीं बैठक नहीं होना ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं। उक्त बैठक को लेकर अंचल कार्यालय की ओर से छः दिनों पूर्व पत्रांक 693 के माध्यम से सूचना जारी किया गया था। जिसमें किसुनपुर मोड़ से शिवपुर रेलवे साइडिंग तक ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण में अनापत्ति हेतु ग्रामसभा बुलाई गई थी। जिसपर राजस्व कर्मचारी शिवकुमार मंडल व सीआइ सर्वेश सिंह को स्थानीय ग्रामीण अरविंद पाठक, महेंद्र महतो, जितेन्द्र महतो, नागेश्वर साव समेत अन्य ने बैठक के संदर्भ में कुछ भी जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया। वहीं दूरभाष से पूछे जाने पर कबरा पंचायत मुखिया निलेश ज्ञासेन ने बैठक के संदर्भ में अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र में ऐसे दीर्घकालिक प्लान लागू करने से पूर्व पड़ने वाले क्षेत्रों में बगैर प्रभावों का गहन आकलन किए व ग्रामीणों की सहमति लिए कुछ भी कार्य नहीं कराया जा सकता है।