न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा): मंगलवार को सिमरिया प्रखंड कार्यालय के समीप जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रज्ञा बाजपाई के निर्देशानुसार मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पीएलवी सुबोध कुमार शर्मा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय आने वाले ग्रामीणों के बीच मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम से जुड़े पंप लेट का वितरण कर कार्यक्रम के उद्देश्यों से सभी अवगत कराया गया। बताया गया कि 29 मई से 14 जून तक चलने वाले मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होकर लोग अपने सुलहनिय मामलों का निपटारा करा सकते हैं। अभियान की विशेषताओं पर जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें मध्यस्थता में भाग लेने वाले दोनों पक्षकारों की बाते पूर्णतः गोपनीय रहती है, मध्यस्थता में भाग लेना पूर्णतः पक्षकारों की सहमति पर निर्भर है, दोनों पक्ष मिल कर विवाद का समाधान ढूंढते है और दोनों के समय धन व व्यक्तिगत संबंधों की रक्षा होती है।