कार ने सवारी बस में मारी टक्कर, चालक व एक महिला गंभीर & लाखों के जेवरात सहित 20 हजार नकद रुपए की चोरी

0
170

लाखों के जेवरात सहित 20 हजार नकद रुपए की चोरी

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलगा गांव निवासी कृष्ण कुमार पांडेय के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवरात सहित 20 हजार रुपए नकद की चोरी कर ली। इस संबंध में श्री पांडेय ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि 24 मई को घर में ताला बंद कर सभी परिवार हजारीबाग गए थे। 27 मई को दूरभाष पर बड़े भाई के द्वारा सूचना दी गई कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर आने पर देखा कि अलमारी में रखा सोने चांदी के करीब ढाई लाख रुपए की जेवरात के साथ नकदी 20 हजार की चोरी कर ली गई है। इधर पुलिस चोरी के मामले की जांच में जुट गई है।

कार ने सवारी बस में मारी टक्कर, चालक व एक महिला गंभीर

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर बारियातु दतुवा आहर के समीप शनिवार को एक अनियंत्रित कार सवारी बस में जा टकराई। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व कार में सवार एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार व बस को जप्त करते हुए घटना की विस्तृत जानकारी ली। बताया जाता है कि हजारीबाग सुरेश कॉलोनी के इंद्रदेव दांगी अपनी पत्नी चिंतामणि देवी के साथ राजपुर रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी क्रम में कार अनियंत्रित हो गई। वहीं चतरा से साथी यात्री बस हजारीबाग की ओर जा रही थी। दुर्घटना में इंद्रदेव दांगी को गंभीर चोट आई है। वही पत्नीको मामूली चोट आई है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया। वहीं दूसरी घटना में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को भी बेहतर इलाज के लिए चतरा भेज दिया गया। बताया जाता कि घायल युवक सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव के दयानंद पाठक बताया जाता है। युवक गांगपुर होते पत्थरगड़ा की ओर जा रहा था। इसी क्रम में पत्थलगड़ा की ओर से आ रही सवारी गाड़ी में युवक जा टकराया।