चक्रवात तूफान ने महेशा व मंधैनिया में बरपाया कहर, सैकड़ों पेड-पौधे सहित पॉल्ट्री फार्म हुआ धराशाही

0
167

न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा): जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंझगावां व महेशा में शुक्रवार देर शाम चक्रवात तूफान ने जमकर तबाही मचाया। तूफान के चपेट में आने से सड़क किनारे सैकड़ों पेड सहित मंझगावां में संचालित एक पॉल्ट्री फार्म धराशाही हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हवा इतनी तेज व गोलाकार घुमता हुआ रफ्तार में था कि जो भी चीज चपेट में आया उसे उखाडते हुए दस मीनट में समाप्त हो गया। ए चक्रवात प्रखंड के दो हीं गांवों को अपने चपेट में लिया। मंझगावां निवासी बाल मुकुंद सिंह कर्ज लेकर फार्म निर्माण कर मुर्गी पालन कर परिवार का लालन पालन कर रहे थे। पर अचानक आए चक्रवात तूफान के चपेट में आने से पुरा फार्म धराशाही हो गया। जिससे पीड़ित को लाखों रुपये का नुकसान हो जाने के साथ परिवार के लालन पालन में परेशानी उत्पन्न हो गई। पीडित परिवार ने अंचल अधिकारी व थाना में आवेदन देकर आपदा के तहत क्षतिपूर्ति की मांग की है।