न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा): कुंदा प्रखंड अंतर्गत माझीपारा गांव (नवाबांध विष्णु ढाबा) के समीप 11000 विद्युत प्रवाहित तार और पोल दोनों पूरी तरह झुका हुआ है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले आंधी आने से यह पोल नीचे की ओर झुक गया था। वही बिजली विभाग की लापरवाही के कारण अभी भी बिजली की सफलाई इसी पोल में लगे तार से हो रही है। ऐसे में विद्युत प्रवाहित तार झुक कर हरे पेड़ से टकरा रहा है, जिससे पेड़ में करंट आने की बात ग्रामीणों ने बताई है। ग्रामीणों का कहना है की तार के पेड़ में सटने से जान-माल खतरा बना रहता है। ढाबा के संचालक विष्णु महतो ने काहा की तार इतना नीचे हो गया है की हम लोग को चलने में भी डर लगता है, बिजली विभाग द्वारा अभी तक कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। इस संदर्भ में बिजली विभाग के जेई से संपर्क किया गया तो बात करना उचित नहीं समझा।