ठनका के चपेट में आने से दो मवेशी की मौत, किसान ने की क्षतिपूर्ति की मांग

0
169

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणवारी परोरीया में गुरुवार को ठनका के चपेट में आने से गरीब किसान कारु यादव पिता भुनेश्वर यादव के दो मावेशी की मौत घटना स्थल पर हीं हो गई। जिससे पीडित किसान को हजारों रुपये का नुकसान हुआ। किसान के अनुसार हर दिन की भांती घर के बगल में बने माचा के निचे मावेशियों को बांध रखा था। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से दो मवेशी (काडा) की मौत हो गई। किसान ने बताया कि इन्ही मावेशी के सहयोग से खेती-बाडी कर परिवार का जीवन यापन चला रहे थे। अचानक इस घटना से परिवार के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। हालांकि सरकार द्वारा आकाशीय बिजली से पशुओं के मरने पर एक हजार से तीस हजार रुपये आपदा के तहत पीडित को देने का प्रावधान है। वहीं पीडित किसान ने अंचल अधिकारी व थाने में आवेदन देकर आपदा के तहत क्षतिपूर्ति की मांग की है।