
बीडीओ ने रोजगार दिवस का किया निरीक्षण
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारियातु व द्वारी में गुरुवार को आयोजित रोजगार दिवस का प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पंचायत में मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मियों द्वारा रोजगार दिवस मनाया जा रहा था। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को दो अलग-अलग पंचायत में रोजगार दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में नए मजदूरों का रजिस्ट्रेशन के साथ जॉब कार्ड निर्गत किया जाता है। जबकि जॉब कार्डधारियों की समस्या का निदान भी किया जाता है। वहीं पंचायत में अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने का निर्देश भी दिया गया।
पीएमजीवाई के लाभुकों के साथ बीडीओ ने की बैठक, समस्याओं से हुए अवगत
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिवस मनाया गया। इस क्रम में बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभुकों के साथ बैठक कर अधूरे आवास की समीक्षा की। वही लाभुकों की समस्या सुन निदान का आश्वासन देते हुए लाभुकों से अधूरे आवास को जल्द पूर्ण करने की अपील की। उन्होंने कहा किसी प्रकार की समस्या होने पर लाभुक कार्यालय पहुंचकर सीधा मुझसे संपर्क करें। किसी बिचौलिए के बहकावे में न पड़े। बैठक में पंचायत सचिव के साथ पंचायत स्वयंसेवक उपस्थित थे।