वट वृक्ष में पूजा के दौरान लगी आग, सुहागिनों में मची अफरातफरी

0
701

न्यूज स्केल संवाददात
चतराः शुक्रवार को वट सावित्री पूजा को लेकर सुहागीन महिलाएं शहर के प्रसिद्ध गंदौरी मंदिर परिसर स्थित विशाल वट वृक्ष के पास जमा हुई थी। सुहागिनें चर्चित वट सावित्री पूजा स्थल में वट वृक्ष की पूजा कर ही रहीं थीं की अचानक पेड़ के जड़ में बांधे गए मौली धागे में आग लग गई और व्रतियों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरन्त तत्परता दिखाते हुए, कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया और लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूजा प्रारंभ होने के उपरांत सुहागिनें पूजा कर रहीं थी तभी वट वृक्ष के जड़ में बांधे गए रक्षा सूत्र में आग लग गई। बताया जा रहा है पेड़ के तने पर सुहागिनें मौली धागा लपेट कर अटल सुहाग की कामना कर रही थी। इसी दौरान अगरबत्ती जलाते वक्त धागे में आग लग गई और देखते ही देखते आग मौली धागा से ऊपर की ओर पहुंच गई।