टंडवा (चतरा): विस्थापित-प्रभावित वाहन मालिक संघ की बैठक रविवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र स्थित एक नंबर बैरियर के समीप किया गया। जिसकी अध्यक्षता आशुतोष मिश्रा व संचालन विशुन साव ने किया। वाहन मालिकों को होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि वाहन मालिक पेपर में निर्धारित राशि के अतिरिक्त लिफ्टरों को कुछ भी भुगतान नहीं किया जाएगा। इसके साथ हीं ट्रांसपोर्टिंग भाड़ा चार्ट के अनुरूप भुगतान करने, अनुपालन नहीं करने वाले ट्रांसपोर्टरों का काम बंद रखने, पहचान हेतु विशेष तौर पर विस्थापित-प्रभावित क्षेत्र के वाहन मालिक संघ का कार्ड जारी करने, 15 मई से सिर्फ नगद भाड़ा में कोयले की ढुलाई तथा वाहन मालिकों द्वारा सिर्फ लोडिंग-अनलोडिंग में से एक खर्च वहन करने की बातों पर सर्वसम्मति बना। इस मौके पर दिनेश्वर साहु,गुरूदयाल, हुलास, आदित्य, रवि,युगल, विनोद, मनोज, विजय ,गजाधर समेत अन्य मौजूद थे।