हाथियों के आंतक से दहशत में ग्रामीण

0
160

न्यूज स्केल संवाददाता

टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डहु गांव के दक्षिण टोला कनोदा दोहर में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान व दहशत में हैं। पिछले चार दिनों से दो हाथी रोज खेतो में आकर फसल बर्बाद कर रहे हैं। अबतक दर्जनों किसानों के फसल को नुकसान हाथियों द्वारा पहुंचाया गया है। हाथियों ने चंदर साव, होरिल साव, रामेश्वर साव, लूरक महतो, बनवारी महतो व तुलसी महतो के फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वहीं मोहन महतो के रखवाली करने वाले एक छोटे घर को भी नुकसान क्षतिग्रस्त कर दिया है। पंचायत के उप मुखिया कामेश्वर महतो ने बताया कि अबतक हाथियों को भगाने का वन विभाग द्वारा कोई प्रयास नही किया गया है। उन्होंने वन विभाग से भुक्तभोगियों को मुआवजा देने व हांथियों को भगाने की मांग की है।